September 16, 2025

PATNA : स्नातक परीक्षा में लापरवाही, छात्र द्वारा मोबाइल व गेस पेपर से परीक्षा देने का विडियो वायरल

पटना। राजधानी पटना के कॉलेजों में इन दिनों स्नातक पार्ट 2 का परीक्षा चल रहा है। वही इसी बीच एक परीक्षा केंद्र से मोबाइल और गेस पेपर के जरिए नकल करने की वीडियो सामने आया है। वही यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की परीक्षा के दौरान किस प्रकार धांधली की जा रही है। दरअसल, राजधानी पटना के कंकड़बाग रोड नंबर 20 के राम कृष्णा द्वारका कॉलेज में चल रहे स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा के दौरान धांधली का एक वीडियो परीक्षा के प्रथम पाली के खत्म होने के बाद बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि स्नातक पार्ट 2 की प्रथम पाली की परीक्षा देने पहुंचे छात्र जमीन पर बैठकर गेस पेपर और मोबाइल के जरिए प्रश्न को हल कर उसके उत्तर को उत्तर पुस्तिका में भर रहे हैं। वही हालात यह है कि हाथों में उत्तर पुस्तिका लेकर परीक्षार्थी कॉलेज परिसर में घूमते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं जब इस मामले पर कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार से मामले की जानकारी ली तो अरविंद कुमार ने बताया कि उनके कॉलेज में पहले से स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा चल रही थी और अचानक से विभाग के द्वारा अन्य परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके कॉलेज में भेजे जाने के कारण इस तरह की अनियमितता उत्पन्न हुई है। हालांकि, परीक्षार्थियों के द्वारा उपयोग किए जा रहे गेस पेपर और मोबाइल मामले का जवाब देने पर कॉलेज के प्राचार्य ने चुप्पी साध ली। बता दें कि अब यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठ खड़ा होता है कि जब राजधानी पटना के परीक्षा सेंटर पर आराम से जमीन पर बैठकर परीक्षार्थी मोबाइल और गेस पेपर के जरिए नकल करते नजर आ रहे हैं तो बिहार के अन्य जिलों में चल रहे स्नातक की परीक्षा में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी किस तरह से नकल के जरिए परीक्षा पास करने की जुगत में जुटे होंगे।

You may have missed