एनडीए की 400 से अधिक सीटें, मतलब देश का चतुर्दिक विकास : प्रभाकर मिश्र

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि परिवारवाद के खात्मे के लिए एनडीए की मजबूत सरकार जरूरी है।प्रभाकर मिश्र ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक मजबूत सरकार ही देश का मजबूती के साथ विकास कर सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि एनडीए को लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें मिले। यह 400 सीटें देश के चतुर्दिक विकास के लिए और विकास की रफ्तार को चार गुणा वृद्धि करने के लिए होगी। एनडीए की मजबूत सरकार ही राजनीति को परिवारवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त कर सकती है। उन्होंने कहा कि एनडीए की मजबूत सरकार से देश का लोकतंत्र मजबूत होगा, साथ ही भ्रष्टाचारियों से लड़ने के लिए सरकार का हौसला मजबूत होगा। एनडीए को 400 के पार करना देश-दुनिया को संदेश देगा कि सच और ईमानदारी का मुकाबला भ्रष्टाचारी और परिवारवादी कभी नहीं कर सकते। वास्तव में लोकसभा चुनाव 2024 लड़ाई है सच और झूठ के बीच। ईमानदारी और बेईमानी के बीच। धर्मी और अधर्मी के बीच। इसलिए 400 से अधिक सीटें लाकर एनडीए यह बताने में सफल होगा कि सच और ईमानदारी में बड़ी ताकत होती हैं। सच और ईमानदारी को झूठ और बेईमानी कभी डिगा नहीं सकता। इसलिए लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 400 के पार जाना जरूरी है, ताकि देश-दुनिया में एक बड़ा संदेश जाए। इससे राजनीति के केंद्र में शुचिता आएगी और बेईमान, मक्कार, परिवारवादी और भ्रष्टाचारी राजनीति के हाशिए पर चले जाएंगे।

About Post Author

You may have missed