एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति विस्फोटक,राजद विधायक ने किया दावा,राजद में टूट की संभावना से इनकार

पटना।प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में राजद में टूट की संभावना को लेकर चर्चे आम हो गए हैं।मगर राजद विधायक राहुल तिवारी का कहना है की टूट का खतरा तथा भगदड़ की संभावना से राजद फिलहाल कोसों दूर है।वहीं राजग के भीतर खाने में सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति विस्फोटक बनी हुई है।राजद विधायक राहुल तिवारी ने कहा है कि राजद के खेमे में कभी भी विस्फोट हो सकता है।राजद विधायक ने राजद के अंदर टूट-फूट की संभावनाओं को एक सिरे से नकार दिया है।उन्होंने कहा है कि राजद विशाल वृक्ष के समान है।अगर इसमें से कुछ पत्ते टूट कर अलग भी हो जाते हैं।तो वृक्ष के अस्तित्व को कोई असर नहीं पड़ता है।उन्होंने कहा कि राजद के अंदर अभी तक लोकतंत्र जीवित हैं।अगर कोई पार्टी छोड़कर जाना चाहे तो उससे राजद को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।राज्य की जनता राजद के साथ है।15 वर्षों से भाजपा-जदयू के सरकार ने बिहार में पाखंड तथा मायाजाल के बदौलत विकास का जो झूठा पैमाना तैयार किया है।जनता उसे भली-भांति समझ चुकी है।उन्होंने कहा कि जदयू के बड़े नेता यह बात समझ रहे हैं की इस बार उनकी नैया डूबने वाली है।इसलिए वह राजद में टूट-फूट की अफवाहों का बाजार गर्म कर रहे हैं।राजद से पांच विधान पार्षदों के चले जाने के सवाल पर राजद विधायक राहुल तिवारी ने कहा की अगले चुनाव में ऐसे दलबदलू नेताओं को जनता सबक सिखाएगी।उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू के पास जनता के समक्ष जाने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। इसलिए राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा लालू परिवार को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा कि राजद अभी पूरी तरह से एकजुट है तथा महागठबंधन बिहार के 243 सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू- भाजपा के उम्मीदवारों को राजनीतिक पटखनी देगा।

About Post Author

You may have missed