December 11, 2025

नालंदा में डबल मर्डर-भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक टकराव, इलाके में तनाव

पटना।बिहार में अपराधियों का कहर बदस्तूर जारी है।प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपराधियों के द्वारा नित्य दिन संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।प्रशासन के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए अपराधी रोज आम जनता पर कहर बनकर टूट रहे हैं।आज नालंदा के कराए परशुराय थाना क्षेत्र के सांध गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन सहोदर भाइयों पर जानलेवा हमला किया। जिसमें दो भाइयों की जान चली गई। बताया जता है की भूमि विवाद में तीनों भाइयों पर विरोधियों ने जानलेवा हमला किया।एक भाई की गला रेत कर हत्या कर दी गई।वहीं दूसरी भाई को गोली मार दी गई।इस हमले में घायल तीसरे भाई को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच कुछ समय से विवाद कायम था।आज एक पक्ष जिसमें तीन सहोदर भाई थे, उन्होंने जमीन पर गोइन्ठा थोपने पर जाने के विवाद को लेकर सामने पहुंचे।जिस पर दूसरे पक्ष ने तीनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया।इस वारदात में दो भाइयों की जान चली गई।इस घटना के बाद से इलाके में भय तथा तनाव का माहौल व्याप्त है।आरक्षी अधीक्षक दल- बल के साथ मौका ए वारदात पर कैंप किए हैं।

You may have missed