नगर आयुक्त ने किया राजवंशी नगर, मोहनपुर एवं आनंदपुरी नाले का निरीक्षण, 2 एसआई किए गए निलंबित

पटना। पटना नगर निगम द्वारा मानसून पूर्व नालों की उड़ाही युद्धस्तर पर जारी है। पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर सफाई का जायजा भी लिया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर आयुक्त द्वारा राजवंशी नगर, मोहनपुर एवं आनंदपुरी नाला आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नाले कई जगहों पर साफ पाए गए। वहीं कहीं-कहीं पर गंदगी भी नजर आई। आनंदपुरी नाले के पास कचरे का उठाव नहीं किया गया था।


दो सफाई कर्मियों को किया गया निलंबित
कार्य में लापरवाही बरतने एवं सफाई नहीं रहने पर वार्ड संख्या 7 एवं 20 के सफाई इंस्पेक्टर को निलंबित कर शो कॉज नोटिस दिया गया। इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि डॉ. गोपाल प्रसाद के पास पथ को काटकर सफाई की जा रही थी। जिसे 24 घंटे के अंदर मरम्मत किया जाए। साथ ही बिस्कुट फैक्ट्री के पास रोड धंसी हुई मिली, जिसे एजेंसी द्वारा मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी, कार्यपालक पदाधिकारी पाटलिपुत्र प्रतिभा सिन्हा, वार्ड 23 की पार्षद प्रभा देवी और नगर निगम के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed