November 18, 2025

सिपाही भर्ती परीक्षा-मुजफ्फरपुर परीक्षा केंद्र में हाईटेक मुन्ना भाई गिरफ्तार,बचने के लिए कान के अंदर ठूंस लिया ब्लूटूथ, अस्पताल में भर्ती

मुजफ्फरपुर। प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिला में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक तरीके से ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के मार्फत नकल कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुन्ना भाई स्टाइल में यह युवक ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर नकल कर रहा था।इस दौरान टीचर ने उसे पकड़ लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल स्थित सेंट्रल में वह युवक ब्लूटूथ के माध्यम से नकल कर रहा था।लेकिन मौके पर ही गिरफ्तार हो गया। परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने के बाद युवक ने खुद को बचाने के लिए कान में लगे ब्लूटूथ को और अंदर छिपाने के प्रयास किया।जिस कारण ब्लूटूथ उसके कान में फंस गया। इलाज के लिए युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। परीक्षा केंद्र द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची मिठनपुरा थाना की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। मुन्ना भाई की पहचान पटना के दुल्हिन बाजार के धनंजय कुमार के रूप में हुई है।चोरी करते हुए पकड़े जाने के डर से युवक ने ब्लूटूथ को कान के अंदर कर दिया। इसके बाद ब्लूटूथ कान के अंदर फंस गया।मौके पर पहुंची पुलिस ब्लूटूथ निकालने के लिए युवक को सदर अस्पताल ले गई।डॉक्टरों के अनुसार उसका इलाज सदर अस्पताल में संभव नहीं था।इसके बाद युवक को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा में धनंजय कान में ब्लूटूथ लगा कर चीटिंग कर रहा था।इसी दौरान शिक्षक की नजर धनंजय के ऊपर पड़ी, देखते ही धनंजय ने ब्लूटूथ को कान के अंदर छुपाना चाहा।छुपाने के चक्कर ब्लूटूथ कान के और अंदर घुस गया। इसके बाद शिक्षक ने इस घटना की जानकारी मिठनपुरा थाना को दी गई।

You may have missed