पटना में आपसी विवाद में घर में घुसकर मारपीट : एक युवक बुरी तरह जख्मी, गंभीर हालत में एनएमसीएच में भर्ती

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में भागकर चक गांव में आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की। इस मारपीट में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए परिजनों ने नालंदा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पीड़ित पक्ष के एक चचेरे भाई के दुकान में घुसकर मारपीट करने वालों ने जमकर लूटपाट की। गांव वालों का कहना है कि मारपीट लूटपाट के दौरान कई राउंड हवाई फायरिंग किया गया जिससे गांव में अफरातफरी का आलम हो गया। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में गांव के ही आधा दर्जन लोगों को नामजद कराते हुए गौरीचक थाना में मामला दर्ज कराने का आवेदन दिया । पुलिस के मुताबिक इस मारपीट के मामले में जितेंद्र कुमार ने विकास कुमार रामाश्रय दास लक्ष्मी दास कृष्णा दास बिंदा दास प्रतिमा देवी टुनटुन दास समेत अन्य को नामजद कराया है।
हवाई फायरिंग से मची सनसनी, पुलिस ने फायरिंग से किया इनकार
घटना के बारे में बताया जाता है कि बाकर चक गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में कुछ दिनों पूर्व सीडीपीओ ने औचक निरीक्षण किया था । आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका प्रतिमा देवी और उसके परिवार वालों को यह शक हो गया कि गांव के ही नीतीश कुमार और लाला भगत के परिवार वालों ने ही सीडीपीओ को बुलवाकर जांच कराया है। वही गांव वालों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र में नियम के अनुसार कुछ भी नहीं वितरण किया जाता था जिसकी शिकायत पर सीडीपीओ जांच करने पहुंची थी। इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। प्रतिमा देवी के परिवार वाले नीतीश कुमार के घर पर चढ़ाई कर मारपीट गाली-गलौज किया। इस मारपीट में नीतीश कुमार की हालत गंभीर रूप से घायल होने के बाद नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं घायल नीतीश के चचेरे भाई के दुकान में घुसकर मारपीट की गई एवं जमकर लूटपाट करते हुए हवाई फायरिंग किए जाने की भी खबर है। मामला सामने आते ही गौरीचक थाना पुलिस तहकीकात कर रही है। पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया है।

About Post Author

You may have missed