कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
अमृतवर्षाः दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान घायल हो गया है। एएनआई के मुताबिक, कुलगाम जिले के लर्रू इलाके में सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बता दें कि एक घर में दो से तीन के छुपे होने की आशंका है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है। दोनों ओर से जबर्दस्त फायरिंग हो रही है। घायल जवान को नजदीकी अस्पलताल में भर्ती किया गया है।