जम्मू काश्मीरः नौगाम में सुरक्षाबलों और आतकिंयों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

अमृतवर्षाः पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वो आए दिन लगातार भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है और वहीं आतंकियों को भी घुसने दे रहा है।जम्मू-कश्मीर के नौगाम के सुथू में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ की खबर है। खबर है कि सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है।वहीं मुठभेड़ के बाद इलाके की इटरनेंट सेवा को सस्सपेंड कर दिया गया है। फिलहाल इस घटना की अभी और ज्यादा जानकारी का इंतजार है।इससे पहले भी बीते रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने जब इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया।
