BIG BREAKING: जहानाबाद जेल ब्रेक का आरोपी नक्सली उदय यादव की गोली मारकर हत्या

पत्नी से था आपसी विवाद, आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस
फुलवारी / नौबतपुर। नौबतपुर थाना क्षेत्र के पितवांस दरियापुर में आपसी वर्चस्व को लेकर अपराधियों ने नक्सली नेता उदय यादव को गोली मारकर हत्या कर दिया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया। पुलिस नामजद अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।
राजधानी से सटे नौबतपुर में हत्त्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। प्रशासन चाहे लाख दावे करे नौबतपुर में हत्त्या और लूट की वारदातों को रोक पाने में विफल है। एक हत्त्या की गुत्थी सुलझती नहीं की दूसरी, तीसरी, चौथी हत्त्या हो जाती है। इसी क्रम में जहानाबाद जेल ब्रेक का आरोपी नक्सली नेता उदय यादव को अपराधियों ने गोली मारकर बीती रात हत्या कर दिया। पुलिस लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हैं। उदय यादव जहानाबाद जेल ब्रेक का आरोपी रहा है। उदय यादव पूर्व में नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुका हैं। इधर 5-6 माह से उदय को अपनी पत्नी से आपसी विवाद चल रहा था। नौबतपुर थाने में तीन मामले पूर्व से दर्ज हैं। दो वर्ष पूर्व जमानत पर छूटकर उदय यादव बाहर आया था। लेवी को लेकर वर्चस्व की बात भी सामने आ रहीं है। उदय की हत्या के पीछे आसपास के अपराधी के साथ नक्सली गतिविधि से जुड़े लोगों का भी नाम आया है।

About Post Author

You may have missed