November 15, 2025

PATNA : जमीन विवाद को लेकर अधेड़ की गोली मारकर हत्या, भाई और भतीजे को भी मारी गोली, इलाके में तनाव

बाढ़। पटना में अपराधियों का कहर जारी है। आए दिन अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ कर रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस अपराधियों को काबू करने में असमर्थ साबित हो रही है। बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत सालिमपुर थाना क्षेत्र के सम्मतपुर गांव में बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने जमीन विवाद को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि अंधाधुंध फायरिंग में एक पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस इलाके में कैंप कर रही है। मृतक की पहचान भूषण सिंह (50 साल) के रूप में हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह भूषण सिंह खेत से सब्जी तोड़कर मंडी में बेचने जा रहे थे। इसी दौरान सम्मतपुर गांव से 2 किमी दूर एसएच-106 के पास बाइक से आए अपराधियों ने उन्हें गोली गोलियों से भून डाला। जिससे मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद बाइक सवार अपराधी सीधे मंझौली हाल्ट से दक्षिण चकच्छितु गांव में मक्के के खेत में पहुंचे, जहां निकौनी कर रहे उनके भाई और भतीजे को भी गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों की पहचान राम बालक सिंह और उनके पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गई है। मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। हत्या के बाद गांव में मातम पसर गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ एसडीपीओ मनोज कुमार के साथ अथमलगोला थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले में संलिप्त अपराधियों की छापेमारी में जुट गई। घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है।


इधर, ग्रामीण दबी जुबान कह रहे हैं कि मृतक भूषण सिंह अपनी बेटी रेखा देवी की जमीन को बचाने का प्रयास कर रहे थे। इस कारण बेटी की ससुराल वालों से दुश्मनी चल रही थी। रेखा की शादी अहियापुर में हुई थी। उसके पति को उसकी कसबा गांव निवासी नि:संतान बुआ धर्मशीला देवी ने गोद लिया था। इसमें उसके पति को 9 कट्ठा जमीन मिली थी। रेखा के पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद वह अपने दो बच्चों के साथ मायके आकर रहने लगी थी। पति की जमीन पर उसके सुसराल वालों की नजर थी और बार-बार कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। बेटी की जमीन को बचाने के लिए भूषण सिंह लगे हुए थे। इस दौरान दोनों परिवारों में कई बार झगड़ा भी हुआ है।

You may have missed