September 17, 2025

समस्तीपुर : मुहर्रम जुलूस में मामूली विवाद के बाद धारदार हथियार से युवक की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिलें के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौर पंचायत अंतर्गत गोरियारी टोल में धारदार हथियार से हमला कर गणेश मुखिया की हत्या कर दी। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस टीम मृतक का शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंची। साथ ही मामले की छानबीन में जुटी है। गोरियारी टोल निवासी 45 वर्षीय गणेश मुखिया मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। वही घटना के बाद स्वजनों ने बताया कि मंगलवार को मुहर्रम जुलूस में मामूली विवाद में कुछ लोगों से नोक झोंक हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बीच बचाव करते मामले को शांत करा दिया था। बुधवार दोपहर करीब एक बजे गणेश खेत से घर लौट रहे थे। रास्ते में दूसरे समुदाय के दो दर्जन से अधिक लोगों ने घेर लिया और जानलेवा हमला करते हुए धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद स्वजन जख्मी को घर ले गए। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र चंदन मुखिया ने मारपीट व हत्या का आरोप लगाया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के उपरांत शव स्वजनों को सौंप दिया गया।

You may have missed