सुधीर मधुकर बने पटना जिला जूडो एशोसिएशन का संरक्षक

पटना। पटना जिला जूडो एशोसिएशन ने, खेलकूद, पत्रकारिता, सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक, आदि संस्थानों के विभिन्न पदों पर कार्यरत सुधीर मधुकर को संरक्षक मनोनीत किया है। इसकी जानकारी जूडो एशोसिएशन के महासचिव विजय लाल यादव ने देते हुये कहा है कि मधुकर के कुशल मार्गदर्शन में एशोसिएशन और खिलाड़ियों का और भी वेहतर प्रदर्शन होगा। मालूम हो कि मधुकर, यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ,बिहार राज्य शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष ,ट्रैक क्ल्ब के संस्थापक अध्यक्ष,इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ,बिहार ईकाई के प्रदेश महासचिव, भारतीय एकजुट सांस्कृतिक संघ के महा सचिव,बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के आजीवन सदस्य समेत कई संस्थाओं से जुड़ कर खेलकूद, सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक, पत्रकारिता आदि के क्षेत्रों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। खास कर राज्य में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इनके नेतृत्व में “ट्रैक क्ल्ब” द्वारा आयोजित होने वाला राज्यस्तरीय ओपेन खेलकूद प्रतियोगिता में बिहार राज्य के करीब एक हजार से अधिक प्रतियोगी खिलाड़ी शामिल होकर अपना प्रदर्शन करते हैं। इनकी सब से बड़ी उपलब्धि ,पूर्व मध्य रेल के स्थापना दिवस पर, इनके नेतृत्व में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल सभी ईच्छुक करीब डेढ़ दर्जन से अधिक कलाकारों को रेल में स्थायी नौकरी मिली है। भारतीय एकजुट सांस्कृतिक संघ द्वारा आयोजित “ अखिल भारतीय नाट्य एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता सह महोत्सव में मुंबई, असम, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा आदि सहित देश के अन्य राज्यों के टीमें शामिल होते रहे हैं।

About Post Author

You may have missed