September 17, 2025

PATNA : दानापुर में नर्सिंग की तैयारी कर रही मुंगेर की छात्रा ने की आत्महत्या, फ़ासी लगाकर दी जान

पटना। दानापुर के प्रगतिनगर थाने में नर्सिंग की तैयारी कर रही छात्रा ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतका के परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर सौंप दिया। छात्रा जूही कुमार उर्फ जूसी (22) के पिता अजय प्रसाद ने थाने में बयान दर्ज कराया है। बताया जाता है कि मुंगेर के मुफ्सिल थाने के शंकरपुर निवासी अजय प्रसाद की पुत्री जूही दानापुर के प्रगतिनगर में किराये के मकान में रहकर नर्सिंग की तैयारी कर रही थी। वह आरके पुरम स्थित एक निजी संस्थान में नर्सिंग की कोचिंग करती थी। कुर्जी में उसका ममेरा भाई रूपक कुमार किराये के मकान में रहता है। रूपक ने बताया कि डेढ़ साल से यहां रहकर जूही नर्सिंग की तैयारी कर रही थी।

रूपक ने बताया कि गुरुवार की दोपहर उसने फोन करके पटना जंक्शन बुलाया था। वहां से उसको लेकर दानापुर उसके घर पर छोड़ने आया था। रात में 9 बजे से वह फोन नहीं उठा रही थी। शुक्रवार की सुबह आया और तो देखा कि अंदर से कमरा बंद है। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोली। तब मकान मालिक को बुलाया और कमरे के पीछे से जाकर देखा तो वह पंखे से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फंदे से लटकती हुई दिखाई दी। जिसकी सूचना पर दानापुर पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरवाजा का कुंडी तोड़कर शव को बाहर निकाला। घटना की खबर पाकर पहुंचे मृतका के पिता अजय प्रसाद ने बताया कि वह कोर्ट में टाइपिंग का काम करते हैं। तीन भाई बहनों में जूही बड़ी बेटी थी। कल रात में उसने घर पर फोन करके अपने दोनों भाइयों अंशु व प्रियांशु के साथ मां से भी बात की थी। सुबह आत्महत्या की खबर मिली। वही घटना के बाद मृतका के पिता अजय प्रसाद ने बयान दर्ज कराते हुए कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मृतका के मोबाइल के कॉल डिटेल को खंगालने में जुटी है।

You may have missed