PATNA : धनरुआ के SBI ग्राहक सेवा केंद्र अपरधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, संचालक से 2 लाख लुटे

धनरुआ। पटना स्थित धनरुआ के सांडा गांव में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने गुरुवार की शाम पिस्तौल के बल पर दो लाख रुपए लूट लिये। सांडा स्थित एसबीआई की ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक स्थानीय गांव निवासी स्वर्गीय पैरु महतो के पुत्र अर्जुन कुमार गुरुवार की शाम धनरुआ की साईं स्थित एसबीआई की शाखा से 2 लाख रुपए की निकासी कर बाइक से अपने घर सांडा लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में चनाकी मोड़ के पास मंदिर स्थित एक बाइक पर सवार तीन युवक नजर आए और उसे देख उसका पीछा करने लगे। इधर अर्जुन कुमार उनकी मंशा भांप अपनी बाइक तेजी से सड़क किनारे सड़क प्लांट की और मोड़ दिया। इसी बीच बदमाशों की बाइक वहां पहुंच गई और उन्होंने उसे घेरकर उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और उसकी डिक्की से दो लाख रुपए निकाल वहां से फरार हो गए।

दरअसल ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अर्जुन कुमार बैंक से पैसे निकाल उसे अपनी स्पेंडर गाड़ी की डिक्की में रख दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मसौढ़ी की ओर निकल भागे। इधर घटना के बाद सूचना पाकर धनरुआ थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह मौके पर पहुंचे पूरे मामले की जांच में जुट गये। थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि सीएसपी के संचालक के बयान पर धनरुआ थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। पूछताछ के दौरान पता चला कि की रुपये 1 लाख 32 हजार का ही था। पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

About Post Author

You may have missed