समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव BJP में हुई शामिल

यूपी। उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका लगा है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार में बीजेपी ने बड़ी सेंधमारी कर दी है। मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव आज यानि बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गई। भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने अपर्णा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। कुछ दिनों से उनके बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें थीं। अपर्णा यादव भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के साथ मंगलवार को दिल्ली पहुंची थी और उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि लखनऊ कैंट सीट से टिकट नहीं मिलने की वजह से अपर्णा यादव ने बीजेपी में जाने का फैसला किया है।

सूत्रों के मुताबिक, अपर्णा यादव ने लखनऊ कैंट से टिकट मांगा, लेकिन अखिलेश यादव परिवार से किसी और को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि अपर्णा यादव अब बीजेपी के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ सकती है। अपर्णा ने कहा था कि मैं पिछले 5 साल से कैंट में मेहनत कर रही हूं, मेडिकल कैंप से लेकर कई सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हूं। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। प्रतीक यादव से उनकी शादी दिसंबर 2011 में मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हुई थी।

About Post Author

You may have missed