October 29, 2025

बिहार में सर्वदलीय बैठक आज : मुकेश सहनी, चिराग पासवान और पशुपति पारस को नहीं मिला न्योता, जानिए पूरा मामला

पटना। बिहार में राज्य सरकार के अपने संसाधन पर जातिगत जनगणना कराए जाने का स्वरूप तय करने को ले बुधवार को सर्वदलीय बैठक होनी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में शाम चार बजे से यह बैठक होगी। वही दिलचस्‍प बात यह है कि इस बैठक में केवल उन्‍हीं दलों को बुलाया गया है, जिनका विधानसभा या विधान मंडल में प्रतिनिधित्‍व है। मिली जानकारी के अनुसार, चिराग पासवान, उनके चाचा पशुपति पारस और मुकेश सहनी को इस बैठक के लिए निमंत्रण नहीं मिला है। सरकार की ओर से इसकी वजह भी बताई गई है।
बैठक में बुलाए जाने के लिए सरकार ने बनाया ये आधार
जाति आधारित जनगणना पर फैसला लेने के लिए बुलाई गई बैठक में निमंत्रित करने के लिए सरकार ने विधानसभा में प्रतिनिधित्व को आधार बनाया है। मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी, चिराग पासवान की लोक जनशक्‍त‍ि पार्टी (राम विलास) और पशुपति पारस की राष्‍ट्रीय लोक जनशक्‍त‍ि पार्टी का विधानसभा में प्रतिनिधित्व नहीं है। हालां‍कि मुकेश सहनी और पशुपति पारस की पार्टी का विधान परिषद में प्रतिनिधित्व है। आज होने वाली बैठक में भाजपा, राजद, जदयू, कांग्रेस, वाम दलों, हम और एआइएमआइएम को निमंत्रण मिला है।

You may have missed