अनंत सिंह के समर्थकों ने सोनपुर मेले में की फायरिंग, मची भगदड़

सोनपुर। विश्व प्रसिद्ध  हरिहर क्षेत्र मेला से  बड़ी खबर  सामने आ रही है। सोनपुर थाना क्षेत्र में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पशु मेला सोनपुर में उस समय अचानक अफरातफरी मच गई जब घोड़ा खरीदने को लेकर अनंत सिंह के समर्थक और स्थानीय मंटू गोप केे बीच गोलीबारी होनेे लगी। हालांकि फायरिंग करने का आरोप मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थकों पर लगा है। बताया जाता है कि मोकामा विधायक अनंत सिंह के समर्थक ने घोड़ा खरीदने के लिए स्थानीय मंटू गोप नाम के व्यक्ति को पेशगी दिया था। घोड़ा को दिन में 1 बजे ले जाना तय हुआ था लेकिन अनंत समर्थक उस वक्त घोड़ा लेने नहीं पहुंचे, वे करीब शाम के 4 बजे घोड़ा लेने गये। इस पर मंटू गोप ने अपना घोड़ा बेचने से इंकार कर दिया।

करीब 4 बजे मोकामा विधायक अनंत सिंह हरिहर क्षेत्र मेला में ही मौजूद थे। उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो अनंत सिंह ने दोनों पक्षों से बात कर मामले को समाप्त करा दिया। लेकिन जैसे ही अनंत सिंह घोड़ा बाजार से बाहर निकले पुन: उसी दौरान अनंत सिंह समर्थकों और मंटू गोप के समर्थक आपस में भिड़ गये। इस दौरान जमकर तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग हुई। अचानक हुई इस फायरिंग से घोड़ा बाजार में भगदड़ मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मेला में तैनात पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। समाचार लिखे जाने तक पूरा घोड़ा बाजार पुलिस छावनी में तब्दील है। मामले में पुलिस जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है।

About Post Author

You may have missed