September 14, 2025

मोतिहारी में सरकारी स्कूल के प्राचार्य ने कक्षा में ही लगायी फांसी, पुलिस जुटी जांच में।

मोतिहारी संवाददाता।मोतिहारी जिले से एक बड़ी समाचार सामने आई है।जिले के एक माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय में ही एक कक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।इस घटना की खबर फैलते ही पूरे जिले में सनसनी मच गई। सरकारी माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य को आखिर ऐसी क्या मजबूरी हुई कि उसे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करनी पड़ी।यह सवाल जिले के लगभग सभी वर्गों के लोगों के जेहन में कौंध रहा है। प्राचार्य का नाम भूषण कुमार टंडन था और वे वैशाली जिला के रहने वाले थे।गले मे फांसी का फंदा लगाकर स्कूल में ही प्राचार्य ने आत्महत्या कर ली।प्राचार्य ने फांसी स्कूल के एक कमरे में बन्द होकर लगाई। स्कूल के निर्धारित समय से पहले प्राचार्य स्कूल पहुंच गए थे।बच्चो के स्कूल पहुचने पर मामले का खुलासा हुआ।फंदे में हेडमास्टर के शव को लटकते देख स्कूल से चिल्ल्लाते हुए बच्चे स्कूल से भागे।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।तुरकौलिया के मथुरापुर मिडिल स्कूल का मामला है।मौके पर पुलिस पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के हर प्रमुख चौक चौराहों पर इसकी चर्चा होने लगी शहर के प्रबुद्ध जनों ने इस घटना पर शोक जताया

You may have missed