November 20, 2025

मुजफ्फरपुर में अवैध संबंध के चक्कर में तीन बच्चों की मां ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

मृत महिला के फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन बच्चों की मां ने पति की डांट से नाराज होकर खुदकुशी कर ली। मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया पंचायत में ये घटना हुई। पुलिस ने विवाहित महिला का पंखे से लटकता शव बरामद किया है। मामले को लेकर कहा जा रहा है, महिला ने प्रेम-प्रसंग में सुसाइड किया है। मृतक महिला शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां भी है। घटना के बाद परिजनों और बच्चों में कोहराम मच गया है। मृतका की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया पंचायत के चकरावे मनियारी निवासी बिंदेश्वर शाह की पत्नी नीतू देवी के रूप में हुई है। महिला की शादी सकरा थाना क्षेत्र के चकरावें मनियारी निवासी बिंदेश्वर से 12 वर्ष पूर्व हुई थी। दंपत्ति के तीन बच्चे भी हैं लेकिन बावजूद इसके उक्त महिला को गांव के ही एक युवक पंकज कुमार से प्यार हो गया। प्रेम प्रसंग की इस घटना की भनक महिला के पति को लगी। उसने इस प्रकरण का विरोध किया और पत्नी को डांट फटकार भी लगाई। इसी कारण महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग के कारण ससुराल में अक्सर होता था विवाद
वही घटना की जानकारी देते हुए महिला की बेटी ने बताया कि उसकी मां पड़ोस के रहने वाले पंकज से घंटो तक मोबाइल पर बात करती थी। इस बात को लेकर उसके पिता और मां में अक्सर बहस होती थी। जिसके बाद उसकी मां ने सुसाइड कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले को लेकर कोई भी कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है।

You may have missed