*एक्शन मोड में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा,1100 करोड़ के टेंडर रद्द,पीएचईडी में खलबली* 

पटना बिहार में एनडीए की नई सरकार ने महागठबंधन के सरकार के दौरान लिए गए फैसलों को एक-एक कर बदलना आरंभ कर दिया है। पहले तो बिहार विधानसभा के लिए निकाली गई सुरक्षा प्रहरियों के नियुक्ति पर रोक लगाई गई आज उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कठोर फैसला लेते हुए लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के लगभग 1100 करोड़ के निविदा अपने नए आदेश से रद्द कर दिया. उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रभारी मंत्री हैं. इन 1100 करोड़ के निविदाओं के निपटारे की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई गई थी इसलिए नए आदेश के अनुसार इन निविदाओं को रद्द करें नए सिरे से पारदर्शी तरीके से इन निविदाओं के पुनः निस्तारण के आदेश जारी किए गए हैं. आज विभाग के समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सा उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह के द्वारा यह आदेश जारी किया गया. विदित हो कि महागठबंधन की सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग आरजेडी कोटा से मंत्री ललित यादव के पास था जिन्हें निविदाओं को निरस्त किया गया है वह ललित यादव के कार्यकाल के दौरान निपटाए गए थे. जनवरी में सीएम नीतीश कुमार के द्वारा राजद तथा कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा के साथ बनाई गई.नई सरकार के गठन के उपरांत ही यह निर्णय लिया गया था कि राजद कोटा के मंत्रियों के द्वारा लिए गए फसलों की समीक्षा होगी तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें रद्द किया जाएगा.

Author-Ban Bihari

About Post Author

You may have missed