प्रदेश में 7 अगस्त तक एक्टिव रहेगा मानसून, पटना समेत 26 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी

पटना। बिहार में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। गुरुवार को पटना, गया, छपरा समेत 12 से अधिक जिलों में झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं, पिछले 48 घंटे में आकाशीय बिजली से 16 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने आज 26 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसमें 7 जिलों में भारी और 19 में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अनुसार, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके साथ ही लखनऊ से टर्फ लाइन गुजर रही है। इससे प्रदेश में 18 दिनों बाद मानसून एक्टिव हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त में जुलाई से अधिक बारिश होने की संभावना है। पिछले 48 घंटे में आकाशीय बिजली से प्रदेश में 16 लोगों की मौत हो गई है। इसमें पटना में 2, रोहतास में 3, जहानाबाद में 3, गया में 5 और नालंदा में 2 और औरंगाबाद में एक लोग की मौत हुई है। वहीं कैमूर जिले के अधौरा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। प्रशासन मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की मदद देगा। सीएम ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है। 3 से 7 अगस्त तक पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश का पूर्वानुमान है। इन जिलों के कुछ जगहों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त में जून-जुलाई से अधिक बारिश होगी। इन दो महीने में बारिश में जो कमी हुई है, उसकी भरपाई होने की उम्मीद कम है। जून में बिहार में सामान्य से 52% कम बारिश हुई थी और जुलाई में 29% कम। एक जून से 31 जुलाई तक 37% कम बारिश हुई है। अगस्त में पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं। बिहार में सामान्य से कम वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
