इंग्लैंड के सुपरस्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर भी जमकर बरसे पैसे, चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा

कोच्चि। 2019 में वनडे विश्व कप फाइनल। 2022 में टी20 विश्व कप फाइनल। इन दोनों निर्णायक मुकाबलों में खिताब आया इंग्लैंड की झोली में और उसे वहां तक पहुंचाया बेन स्टोक्स ने। इंग्लैंड के इस सुपरस्टार ऑलराउंडर ने अपनी पहचान उस खिलाड़ी के रूप में बना ली है, जिसे सबसे मुश्किल परिस्थितियों में डाल दिया जाए, तो वह उसमें भी राह बनाकर बाहर निकल सकता है। जाहिर तौर पर हर कोई ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में चाहेगा और यही कारण है कि IPL नीलामी में स्टोक्स पर भी जमकर बोली लगी। बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा। स्टोक्स चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए उसे नई एनर्जी भरने वाले स्टोक्स को लेकर इस बार की नीलामी से पहले ही काफी उत्सुकता थी। खास तौर पर कप्तानी के मामले में उनके प्रदर्शन को देखते हुए कुछ फ्रेंचाइजियों के लिए अच्छे विकल्प के रूप में वो उभरे थे। उस पर से जिस तरह से टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी गेंदबाजी और फिर फाइनल में अपनी बल्लेबाजी से मैच जिताऊ असर डाला, उसने स्टोक्स को पहले से ही इस बार की नीलामी का फेवरिट बना दिया था।
दाम और काम से धमाल
स्टोक्स वैसे भी IPL से अनजान नहीं हैं। IPL 2021 के पहले ही मैच में चोटिल होने के कारण लगातार दो टूर्नामेंट से बाहर रहने वाले स्टोक्स का IPL से पिछले कुछ सीजनों में गहरा नाता रहा है। वह लगातार दो नीलामियों में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे। सबसे पहले 2017 सीजन में स्टोक्स IPL में आए थे। तब उन्हें तत्कालीन फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.50 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली के साथ खरीदा था और वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे। उनके लिए ये सीजन भी शानदार रहा था और उन्होंने 12 मैचों में एक शतक समेत 316 रन बनाए थे, जबकि 12 विकेट भी लिए थे और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।

About Post Author

You may have missed