बीजेपी के हमले पर अब्दुल बारी सिद्दीकी का पलटवार, कहा- पाकिस्तान आपके बाप-दादा होगा हमारा नहीं, हम यही रहेंगे

पटना। बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने देश के माहौल को मुसलमानों के खिलाफ बताया है। उनका कहना है कि भारत में अब रहने लायक माहौल नहीं रह गया है। इसलिए वह अपने बच्चों को विदेश में नौकरी करने और वहीं बसने की सलाह दे रहे हैं। सिद्दीकी के बयान पर बीजेपी हमलावर है और उनके बयान को देश विरोधी बताते हुए पाकिस्तान जाने की सलाह दे रही है। सिद्दीकी को बीजेपी की यह सलाह नागवार गुजरी। इसके बाद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी बीजेपी पर पलटवार किया। बीजेपी द्वारा पाकिस्तान जाने की सलाह पर पलटवार करते हुए अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि आज कल सबसे सस्ती गाली हो गई है कि पाकिस्तान चले जाओ, पाकिस्तान तुम्हारा बाप-दादा होगा हमारा नहीं है। उन्होंने साफ कह दिया कि हमारे बाप-दादा भारत में हैं भारत में रहे हैं और हम भी यहीं रहेंगे। दरअसल गुरुवार को अब्दुल बारी सिद्दीकी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह कह रहे हैं को भारत में अब ऐसा माहौल नहीं रह गया है कि उनके बच्चे रह सकें। अब ऐसा दौर आ गया है कि हम अपने बच्चों को यह कहने के लिए मजबूर हैं कि वे विदेश में बस जाए। वहीं नौकरी करें और वहीं की नागरिकता ले लें।
सिद्दीकी के बयान को लेकर लगातार हमलावर हैं बीजेपी
बता दे की अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर बीजेपी ने उन्हें देशद्रोही कहा और उन्हें परिवार के साथ पाकिस्तान जाने की सलाह दी। बीजेपी नेता ऩिखिल आऩंद ने उन्हें पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दी। वहीं कुछ बीजेपी नेता कह रहे हैं कि सिद्दीकी को डरने की जरुरत नहीं, मोदीजी की सरकार है। बीजेपी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने हमला करते हुए कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी को बिहार ने इतना बड़ा नेता बनाया, लेकिन आज उन्हें डर लग रहा है यह बड़े ही शर्म की बात है।

About Post Author

You may have missed