CM नीतीश के बयान का सुशील मोदी ने की निंदा, कहा- प्रजनन दर को लेकर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगें

पटना। भाजपा सांसद व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर CM नीतीश के बयान की निंदा की है। वही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा की एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रजनन दर पर ऐसे सड़क-छाप बयान की मुख्यमंत्री से अपेक्षा नहीं की जा सकती। नीतीश कुमार को लैंगिक भेदभाव और कामुकता से भरा बयान अविलंब वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। वही पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पुरुषों के महिलाओं से रोज-रोज शारीरिक संबंध बनाने की बात महिलाओं की सार्वजनिक सभा में कहना अत्यंत अमर्यादित और आपत्तिजनक है। लिहाजा CM को माफी मांगनी चाहिए। वही उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा की नीतीश कुमार बतौर मुख्यमंत्री यह बता कर युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हैं कि वे अपने कॉलेज जमाने में लड़कियों का पीछा किया करते थे। दरअसल यह पूरी बात समाधान यात्रा के दौरान वैशाली के गौरौल प्रखंड में जीविका दीदी के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा था। अब मर्द लोग जिस तरीके से रोज-रोज अपना करते ही रहता लेकिन उसको ध्यान में नहीं रहता है कि हमको बच्चा पैदा नहीं करना है। महिलाएं पढ़ी-लिखी रहती हैं तो वह सब कुछ समझती हैं कि भाई कैसे सब कुछ से बचना है। वही लड़कियों को पढ़ाई से प्रजनन दर घटकर बिहार में 2।9 फीसदी है। हमारी तो इच्छा है कि अगले 20 साल के अंदर हमलोग इसको 2 पर ले आएं। इससे आबादी बढ़ेगी नहीं और नीचे जाएगी।

About Post Author

You may have missed