पटना कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 161वां स्थापना दिवस समारोह, रिटायर्ड प्रोफेसरों व स्नातक टॉपरों को किया गया सम्मानित

पटना। पटना विश्वविद्यालय का पटना कॉलेज देश के पुराने कॉलेजों में से एक है। 1863 में स्थापित हुए इस कॉलेज का आज सोमवार को 161 वा सालगिरह मनाया गया। वही इस दौरान कॉलेज के वाइस चांसलर सहित पटना कॉलेज के प्रिंसिपल मौजूद रहे। स्थापना समारोह में कई पुराने प्रोफेसर भी पहुंचे। वही इस समारोह में मौजूद प्रोफेसर अपने समय को याद करते हुए बच्चों में ऊर्जा भरते हुए अपना भाषण दिया। इसके साथ ही जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 के बीच विश्वविद्यालय से रिटायर्ड प्रोफेसरों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वही साल 2021 से 2022 नाटक में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस दौरान सम्मानित किया गया। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कृष कुमार चौधरी के साथ पटना कॉलेज के प्रिंसिपल तरुण कुमार और विधान पार्षद और हिंदी विभाग के पूर्व HDO राम वचन राय मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहे। वही इस स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ करते हुए 161 गुब्बारे आसमान में उड़ाए गए। वही इस समारोह के दौरान कॉलेज की वार्षिक पत्रिका का भी लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया।

वही इस समारोह में मौजूद स्नातक में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों में BMC डिपार्टमेंट की आरती अनमोल सिंह, स्टैटिक डिपार्टमेंट से हर्ष मौर्य, नालंदा सैनिक स्कूल शिक्षक प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व डिपार्टमेंट से मनीष कुमार और मैथिली डिपार्टमेंट से अविनाश कुमार को मोमेंटो देकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। वही इनके साथ-साथ डिपार्टमेंट से दीपेंद्र कुमार, संस्कृत डिपार्टमेंट से मोहित कुमार, दर्शनशास्त्र से जया दीप्ति और प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व से शुभम कुमार उपाध्याय को भी स्नातक में प्रथम स्थान पाने के लिए सम्मानित किया गया। काफी सालों पहले कॉलेज से जो प्रोफेसर रिटायर्ड हो चुके हैं वह भी इस समारोह में उपस्थित रहे। वही उन्होंने बताया कि रिटायर होने के बाद भी उन्हें कॉलेज आकर पढ़ाना काफी पसंद है। सालों बाद यहां कर उन्हें फिर से वहीं पुराने दिन याद आ रहे हैं। कुछ रिटायर्ड प्रोफेसरों को कॉलेज में क्लास लेने के लिए भी आमंत्रित किया गया है।

About Post Author

You may have missed