January 28, 2026

पटना में दिनदहाड़े मोबाइल छिनतई, ट्रैफिक जवान ने दौरकड़ अपराधी को पकड़ा

पटना। राजधानी पटना में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। बता दे की बेखौफ अपराधी आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वही शहर में दिनदहाड़े लूट-छिनतई की घटना आम हो गई है। वहीं, इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस भी लगातार प्रयासरत है। वही यह ताजा मामला कोतवाली थाना का है। जहां ट्रैफिक के जवान यदुनंदन प्रसाद ने मोबाइल छिनतई कर भाग रहे बदमाश को धर दबोचा है। दरअसल, यह पूरा मामला राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के GPO गोलंबर के पास का है। जहाँ टेम्पो में परिवार के साथ चितरंजन से आये बलिराम चौधरी का मोबाईल छीन पैदल भाग रहे अपराधी को GPO गोलंबर के पास ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक के जवान यदनेन्दु प्रसाद ने दौड़ कर पकड़ा लिया है। वही बदमाश के पास से पुलिस ने पीड़ित युवक का मोबाइल बरामाद किया। बता दें कि पीड़ित बलिराम चौधरी चितरंजन से पटना सगुणा मोड़ परिवार को लेकर जा रहा था। वही इसी दरम्यान पीड़ित के साथ मोबाइल छिनतई की घटना हुई है। वहीं घटना की सूचना कोतवाली थाना को दिया गया। जिसके बाद मौक पर पहुंची कोतवाली थाने की टीम ने बदमाश गिरफ्तार कर थाने ले गई। वहीं पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, राजधानी पटना के थानों में बड़ी घटनाएं कम दर्ज होते है। वहीं छोटी घटनाएं मोबाइल छिनतई, चेन छिनतई और बाइक चोरी की घटनाओं की लम्बी फेहरिस्त मिलती है। जिसपर लगाम लगाने के लिए विशेष टीम का गठन थानों में वरिये पुलिस अधिकारीयों के आदेश पर किया गया है।

You may have missed