October 29, 2025

कटिहार सदर प्रखंड में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया मतदान, सभी सीटों पर NDA के जीत का दावा

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को कटिहार सदर प्रखंड के अंतर्गत बिहार विधान परिषद् स्थानीय निकाय प्राधिकार के चुनाव में मतदान किया। मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद् के स्थानीय निकाय प्राधिकार की सभी 24 सीटों पर एनडीए विजयी होगा।
उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। संविधान द्वारा भारत में सभी लोगों को समानता का अधिकार प्रदत्त है। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। गौरतलब है कि कटिहार क्षेत्र के अंतर्गत कुल 3742 मतदाता हैं। इस दौरान कोढ़ा की विधायक कविता पासवान ने भी मतदान किया।

You may have missed