November 20, 2025

PATNA : निकाह के 8 दिन बाद ही दूल्हा हुआ गायब, नई नवेली दुल्हन समेत परिजनों का रो रोकर हाल बुरा

फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नया टोला ईशानगर निवासी युवक मोहम्मद आदिल एहसान रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया है। आदिल की हाल ही में बीते 22 नवंबर को हारून नगर में निकाह हुआ था। युवक के अचानक लापता हो जाने से उसकी नई नवेली दुल्हन समेत मां-पिता और भाई-बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। ससुराल वाले भी आदिल के गायब हो जाने से परेशान हैं। परिजनों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर अचानक आदिल कहां चला गया। परिवार वाले उसके अपहरण की आशंका भी जाहिर कर रहे हैं। इस मामले में फुलवारी शरीफ थाना में मोहम्मद अहसान के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है।
इस बारे में नया टोला ईशानगर निवासी मोहम्मद एहसान के बड़े बेटे मोहम्मद आमिर ने बताया कि उसका मंझला भाई मो. आदिल की इसी माह 22 तारीख को हारून नगर में शादी हुई थी। आदिल की शादी पर पूरा परिवार खुशियां मना रहा था। 30 नवंबर को सुबह रोज की तरह उसका भाई मो. आदिल पटना के डाकबंगला स्थित लोकनायक भवन में अपने मैक फिटनेस दुकान गया था। उस दिन आदिल अपने साथ दूल्हे वाला सेहरा भी यह कहकर ले गया था कि उसे नदी में बहा देगा। उस दिन दुकान से शाम करीब 5 बजे आदिल ने अपनी बीबी से बातचीत कर कहा कि जल्द ही घर आ जायेगा। उसके बाद आदिल जब काफी देर बाद भी घर लौटकर नहीं आया तब उसके मोबाइल पर संपर्क करने पर मोबाइल स्विच्ड आॅफ आने लगा। इसके बाद परिजन परेशान होकर अपने स्तर से आदिल की तलाश में जुट गए लेकिन उसका अब तक कोई अता-पता नहीं चल सका है। थक हार कर परिजनों ने बीते बुधवार को फुलवारी शरीफ थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। वहीं लापता आदिल के बड़े भाई मोहम्मद अली ने उसके अपहरण की आशंका से इनकार भी नहीं किया है। मोहम्मद आदिल के गायब हो जाने से मां रफत, पिता मो. एहसान, नई नवेली पत्नी, भाई-बहनों समेत पूरे परिवार में लोग गमजदा और परेशान हैं। वहीं परिवार वाले यह भी नहीं बता पा रहे हैं आदिल अपना सेहरा बहाने किस नदी या तालाब की ओर गया था।

You may have missed