November 14, 2025

समस्तीपुर में बदमाशों ने फास्ट फूड विक्रेता की गोली मारकर की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर, बिहार। समस्तीपुर जिले के मथुरापुर घाट के निकट गुरुवार देर शाम बदमाशों ने एक फास्ट फूड विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मथुरापुर ओपी क्षेत्र के अकबरपुर गोविंदपुर गांव के निवासी कमलेश राय के पुत्र सचिन कुमार के रूप हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा हैं की अकबरपुर गोविंदपुर निवासी सचिन कुमार मथुरापुर घाट के निकट फास्ट फूड की दुकान चलाता था। परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम कोई व्यक्ति उसे दुकान से बुलाकर ले गया था। रात करीब 9 बजे स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि मथुरापुर लक्ष्मी गैरेज गली के निकट सचिन गंभीर रूप से घायल है।

वही स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में जख्मी हालत में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां देखने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सचिन के पंजरे में दो गोली लगी है। फिलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लोगों में चर्चा है कि पूर्व में उसे धमकी दी गई थी। घटना की सूचना पर सदर अंचल निरीक्षक विक्रम आचार्य व नगर थानाध्यक्ष अरुण राय सदर अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली।

You may have missed