पटना सिटी में मेघालय से आए चर्च कर्मियों को बदमाशों ने पीटा, एडीजी ने दिए जांच के आदेश

पटना। बिहार के पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में मेघालय से आए दो नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोनों नागरिक धर्म परिवर्तन के कार्य में लगे हुए थे। मामला पटना की मेयर और वार्ड पार्षद सीता साहू के इलाका का है। आरोप ये भी है कि आलमगंज थाना में इस मामला को सुलझाने के लिए पहुंचे मेयर सीता साहू के बेटे की मिलीभगत से मामले की लीपापोती की गई। बताया जाता है कि आलमगंज में एक हिन्दू ने कुछ क्रिश्चियन को अपने घर में खाने पर बुलाया था, लेकिन कहीं से कुछ लोगों को पता चला कि एक घर में हिन्दू को क्रिश्चियन बनाया जा रहा है, इसी को लेकर कुछ लोग हिन्दू के घर में घुस गए और बाहर से आए दो लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। जब थाना प्रभारी से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया। पूरे घटनाक्रम के बाद बिहार एडीजी जी एस गंगवार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आलमगंज थाना क्षेत्र में मेघालय से दो व्यक्तियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था, दोनों व्यक्ति को बाद में थाना लाया गया और घटना के संबंध में जानकारी ली की गई।

About Post Author

You may have missed