रामकृपाल ने क्षेत्र का बिल्कुल भी विकास नहीं किया: मीसा

नौबतपुर / फुलवारी शरीफ। महागठबंधन की प्रत्याशी मीसा भारती 2019 के चुनाव में पाटलिपुत्रा सीट से जीत का दावा करते हुए केंद्र सरकार और केन्द्रीय मंत्री सह प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के खिलाफ जमकर हमला बोला। कहा कि 2014 के चुनाव में जो वादे किए गए वो वादे वादे ही राह गए। उन्होंने कहा कि महागठबंध वादे नही करेगी बल्कि मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेगी जिसमे विकास के साथ साथ आरक्षण, शिक्षा, रोजगार और किसान के मुद्दे होंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार पाटलिपुत्रा सीट पर महागठबंधन की जीत निश्चित है। उन्होंने ये भी दावा किया कि देश मे भी महागठबंधन की ही सरकार बनेगी।मीसा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामकृपाल ने क्षेत्र का बिल्कुल भी विकास नही किया। लिहाज इस बार यहां की जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी।इस प्रचार के दौरान डॉ मिसा भारती नौबतपुर स्थित अपने गठबंधन के घटक दल भकपा माले के कार्यालय भी पहुंची, साथ में बिहार प्रदेश महिला राजद अध्यक्ष अभा लता समेत भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोश भरे नारेबाजी की।

About Post Author

You may have missed