पटना पुलिस ने दो नाबालिग सहित 4 को किया गिरफ्तार, ओला कैब बुकिंग की आड़ में ग्राहकों से करते थे लूट

पटना। पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ‘ओला कैब’ बुकिंग की आड़ में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बता दे की बीते दिन ओला कैब बुकिंग करने के दौरान दो ग्राहकों से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद से अपराधी फरार चल रहे थे। वहीं, इस मामले में दीघा थाना में प्राथमिक दर्ज होने के बाद पटना पुलिस हड़कत में आई और ओला कैब बुकिंग यात्रियों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को लूटे गए सामानों के साथ गिरफ्तार किया। वही इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल SP वैभव शर्मा ने बताया कि बीते 3 नवंबर व 10 नवंबर को बदमाशों ने दो घटनाओं को ओला कैब बुकिंग के जरिए दीघा से पटना जंक्शन जाने के नाम पर कर फरार हुए थे। जिसकी लिखित शिकायत आवेदक शुभम ने दीघा थाना में और प्रिंस कुमार आवेदक द्वारा कदमकुआं थाना में दिया गया था। वही इस मामले की जांच में दोनों घटनाओं कारित करने के सेम तरीके के इस्तेमाल किए जाने और इलेक्ट्रोनिक एविडेंस कलेक्ट किए जाने पर मामले में पहली गिरफ़्तारी सूरज कुमार रामजी चक दीघा निवासी की हुई। वही गिरफ्तार अपराधी सूरज कुमार ने पुछताछ में अपने साथी गुड्डू कुमार नकटा दियारा निवासी का पता बताया। जिसकी गिरफ्तारी में लूट के बाकी गाड़ी और मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया। सेंट्रल SP ने कहा कि इस गैंग में अपराधियों ने दो नाबालिको को भी बहला फुसलाकर कर लगा रखा था। हालांकि, पुलिस ने दोनों कांडों में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है। घटना का मास्टर माइंड सूरज कुमार है। जो ग्राहकों को फोन कर ओला कैब बुकिंग के लिए पूछा करता था। फिलहाल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

About Post Author

You may have missed