मंत्री श्याम रजक ने किया 1.25 करोड़ की लागत के विभिन्न्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास

फुलवारी शरीफ । बिहार के उद्योग मंत्री और स्थानीय विधायक श्याम रजक ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फुलवारी शरीफ प्रखंड के रामपुर-फरीदपुर पंचायत तथा मैनपुर अन्दा पंचायत में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनांतर्गत 1 करोड़ 25 लाख की राशि से बोधगावां पंचायत में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य तथा छठ घाट का, विरनचक व कोर्रा पंचायत में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया तथा पसही में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड निर्माण कार्य समेत विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।इस मौके पर राम प्रवेश सिंह, मुखिया नीरज कुमार, रविन्द्र सिंह, संजीत कुमार, बंटी चंद्रवंशी,सत्रुधन पासवान ,सहदेव यादव आदि ने मंत्री श्याम रजक को फूल माला से लादकर भव्य स्वागत किया। उद्धाटन व शिलान्यास करने के बाद श्री रजक नें फरीदपुर में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का उद्घाटन हुआ है पहले लोगों को इन रास्तों से चलनें में समस्या होती है, इन सड़कों के निर्माण के बाद लोगों के लिए एक सुगम एवं सुन्दर रास्ता हो जायेगा। जल्द ही फरीदपुर-नकटी भवानी पथ निर्माण कार्य भी आरंभ हो जाएगा। चुनाव के कारण पसही फरीदपुर में हाईस्कूल का काम कुछ समय के लिए बंद था, लेकिन उसमें भी अब गति आयी है और बहुत जल्द वह भी बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकाश की गाड़ी बहुत तेज़ गति से बढ़ रही है । हर जगह सड़कों का जाल बिछ गया है। 7 निश्चय योजना के तहत पक्की गली-नाली, हर घर में नल का जल मुहैया करवाया जा रहा है। युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अंतर्गत 60 वर्ष के अधिक आयु के हर वृद्धजन को 400 प्रतिमाह पेंशन देकर उनको भी सम्मान देने का काम किया है।

About Post Author

You may have missed