पेयजल संकट का समाधान करो और गरीब दलितों को उजाड़ना बन्द करो

माले ने प्रखण्ड मुख्यालय घेरा
संपतचक में माले ने किया प्रदर्शन

फुलवारी शरीफ । फुलवारी शरीफ प्रखण्ड मुख्यालय का घेराव करते हुए सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने जल संकट के समाधान करने, खराब चापाकल की मरम्मत करने , अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर दस में गरीब दलितों को दबंगई के बूते उजाड़ने की साजिश समेत विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।इस दौरान गरीबों को उजाड़ना बन्द करो पानी का प्रबंध करो के जोरदार नारेबाजी भी की गई। उधर संपतचक में भी भाकपा माले ने सत्त्यानन्द के नेतृत्व में प्रखण्ड के विभिन्न इलाके में व्याप्त पेयजल संकट दूर करने, भूमिहीन गरीबो को जमीन का पर्चा देने समेत कुश टोला में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की ।
फूलवारी शरीफ प्रखण्ड माले सचिव गुरुदेव दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अम्बेडकर नगर में दबंगों द्वारा दलित का घर उजड़ा जा रहा है । यह कहा जा रहा है कि हाईकोर्ट का आदेश है। भाकपा माले इस मामले की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग करता है। साथ ही प्रखंड के चिंहुट, झाईचक, छतना,सोताचक, मौलाना बुद्धूचक, पलंगा ,डिबड़ा, सुइथा ,माधोपुर कोरजी सहित कई इलाके में भूजलस्तर काफी नीचे चला गया है जिससे लोगों को पीने का पानी भी नही मिल रहा है । सरकारी अधिकारी चापाकलों की मरम्मत के नाम पर पैसा उगाही करते हैं लेकिन किसी चापाकल में पानी नही गिर रहा है। मुख्यमंत्री नल जल योजना पूरी तरह फेल है ।कहीं पाइप बिछाया गया तो भी पानी नही गिर रहा है वही अधिकांश इलाके में पाइप भी नही बिछाया जा सका है। जहां नलों में पानी गिरता भी है तो उसमें गंदगी भरा पानी गिरता है जिसके पीने से कई तरह के रोग फैल रहे हैं। भाकपा माले ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन प्रशासन को सौंप दिया और जल्द से जल्द मांगो को पूरा कराने की चेतावनी दी ।फूलवारी में प्रदर्शन गुरूदेव देव दास के सात , साधु शरण ,राज कुमार राय , देवी लाल पासवान ,मंजू देवी एव्व संपतचक में प्रदर्शन करने वालों में सत्त्यानद कुमार ,वकील राम , जवाहर राम धनराज पासवान, भोलू, संजीत कुमार , मुन्ना दास, सुंदरी देवी , यशोदा देवी,जसमंत कुमार, कृष्ण प्रसाद , राम श्रृंगार पासवान ,शशि राय समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे ।

About Post Author

You may have missed