भागलपुर  : भागलपुर में लाखों रूपये का ब्राउन शुगर के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार, 140 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद 

भागलपुर। बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे की भागलपुर जिला से बीते कुछ दिनों में ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करने वाले की संख्या बल लगातार बढ़ते जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है  की ततारपुर थाना क्षेत्र में रिकाबगंज मोहल्ला के ऋषि कुमार सिंह के द्वारा बांका तथा भागलपुर में ब्राउन शुगर का कारोबार किया जा रहा था। वही 16 अगस्त को भी वह ततारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिकाबगंज मैदान में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहा था। वही इसकी गुप्त सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को मिलते ही इसके विरुद्ध थाना प्रभारी की अध्यक्षता में एक टीम गठन कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल छापेमारी की और मौके से कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

वही गिरफ्तार अपराधियों में ऋषि कुमार सिंह थाना ततारपुर, अजय कुमार थाना बबरगंज, मोहमद सैफी खान थाना ततारपुर, मोहमद प्रिंस थाना मोजाहिदपुर, बिहारी यादव थाना जिला बांका ,गौरव कुमार थाना जिला बांका और अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया गया। वही प्रशासन ने बताया की उनसे 140 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है। वही बताया जा रहा है की उसकी कीमत लगभग 2 लाख रूपये बतायी जा रही है। वहीँ गिरफ्तार अपराधियों से 3 मोटरसाइकिल सहित नगद कुल 35820 रुपए, 11 मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन 2 पीस, लाइटर 2 पीस के साथ 2 पीस पर्स बरामद किया गया है। वही बता दे की बिहारी यादव एवं अभिनाश यादव इसके पूर्व भी बांका थाना से जेल जा चुके है। वही ऋषि कुमार सिंह आदमपुर थाना से पूर्व में जेल जा चुका है।

About Post Author

You may have missed