मौसम विभाग का बिहार के जिलों के लिए अलर्ट ज़ारी, तेज़ वर्षा के वज्रपात की संभावना

बिहार। बिहार में चक्रवात के प्रभाव के कारण कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न होने पुरे बिहार में मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है इस कारण मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। मिली जानकारी के अनुसार आईएमडी पटना के रिपोर्ट के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण लगातार बारिश की स्थिति मजबूत होती जा रही है।

बिहार के इन जिलों के लिए जारी हुआ है बारिश और वज्रपात का अलर्ट

मौसम विभाग ने अनुसार, बुधवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, अररिया, शिवहर, पूर्णिया और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया हैं। इस दौरान ठनका गिरने की भी सम्भावना जतायी गयी है। इसके साथ साथ ही पूरे बिहार में भी बारिश को लेकर हाइ अलर्ट बना हुआ हैं। इसी बीच मंगलवार को पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश दर्ज की गई। इसके साथ साथ मंगलवार की देर शाम से पूरे प्रदेश में घने बादल छा गए थे। वही मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट की मानें तो अगले 48 घंटे में राज्य के मौसम में ठंड का अहसास होना शुरू हो जाएगा।

About Post Author

You may have missed