जेपी नड्डा और अमित शाह से चिराग पासवान ने की मुलाकात, बोले- अभी हम एनडीए का हिस्सा है

नई दिल्ली/ पटना। बिहार में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि यह जानना महत्वपूर्ण था कि आज बिहार में क्या हो रहा है। इस मुद्दे पर, मैंने आज अमित शाह और जेपी नड्डा जी के साथ बैठक की। मैंने बिहार पर अपनी चिंताओं को उनके सामने रखा है। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर आश्वासन दिया है। स्थिति गठबंधन को लेकर काफी सकारात्मक हैं। आने वाले दिनों में स्थिति और स्पष्ट होगी और उसके बाद हमारी पार्टी कोई स्टैंड लेगी। हम आज एनडीए का हिस्सा हैं। नीतीश कुमार के एनडीए में लौटने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि अगर-मगर की बात पर अभी जवाब नहीं दिया जा सकता है। जमुई के युवा सांसद, जिनके बारे में यह माना जाता है कि उनके मन में नीतीश कुमार के लिए कोई प्यार नहीं है और जिनके 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान विद्रोह को सत्तारूढ़ जदयू ने अपनी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मीडिया के एक वर्ग की उन रिपोर्टों का भी मजाक उड़ाया, जिनमें कहा गया था कि अगर नीतीश कुमार एनडीए में लौटते हैं, तो चिराग पासवान पाला बदल सकते हैं और वर्तमान उपमुख्यमंत्री, राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ गठबंधन कर सकते हैं। करीब आधे घंटे तक इन तीनों नेताओं के बीच आपस में बातचीत हुई। इसमें मुद्दा सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार का ही था। क्योंकि, इनके एनडीए में फिर से आने की चर्चाओं ने चिराग पासवान को असहज कर दिया है। 2020 में हुए बिहार विधान सभा के चुनाव से पहले ही चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के नीतियों को गलत बताते हुए अपना मोर्चा खोल रखा था। अब एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी के बाद चिराग पासवान का स्टैंड क्या होगा? वो कौन सा कदम उठाने वाले हैं? ये सवाल चिराग से अमित शाह से मुलाकात के बाद घर जाने के क्रम में पूछे गए। जिसके जवाब में उन्होंने पूरी स्थिति स्पष्ट तो नहीं की। मगर, उनकी बातों में एक संशय जरूर झलका। चिराग ने बयान देते वक्त इतना कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में आ रहे हैं या नहीं? पहले ये क्लीयर हो जाए। वर्तमान में वो महागठबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री हैं। जबकि, हम और हमारी पार्टी लोजपा (रामविलास) आज की तारीख में एनडीए का हिस्सा हैं। मीडिया से बात करते हुए चिराग ने अपने पत्ते नहीं खोले। कहा कि बिहार को लेकर पिछले दो दिनों से जो सुगबुगाहट चल रही थी। उस पर बात हुई है। जेपी नड्डा और अमित शाह के समक्ष अपनी बातों को उन्होंने बहुत मजबूती के साथ रखा है। कई विषयों पर आधे घंटे तक चर्चा हुई है। जिसमें लोकसभा चुनाव पर भी बात हुई। चिराग ने कहा कि हमारी बात एक सहयोगी के तौर पर हुई है। उन्हें भी पत्ते खुलने का इंतजार है। जमुई सांसद का मानना है कि आने वाले दिनों में पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

About Post Author

You may have missed