सिवान में बेखौफ बदमाशों ने मेयर प्रत्याशी को मारी गोली, वोटिंग शुरू होने से पहले ही घटना को दिया अंजाम

सिवान। बिहार में निकाय चुनाव के अंतिम चरण का मतदान सुबह से शुरु हो चुका है। बताया जा रहा है कि सुबह 10:00 बजे तक बिहार में औसतन 10 फ़ीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। वही इसके साथ-साथ आज सुबह से पड़ रही कड़ाके के ठंड के कारण भी मतदान पर थोड़ा बहुत असर देखने को मिला जिसके कारण लोग सुबह सुबह मतदान करने नहीं पहुंचे हैं। सीवेज बड़ी खबर बिहार के सिवान जिले से सामने आई है। बताया जा रहा है कि सिवान जिले में नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण में मतदान शुरू होने से पहले ही बदमाशों ने मेयर प्रत्याशी को गोली मारकर घायल कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार घायल मेयर प्रत्याशी की पहचान पिंटू कुशवाहा के रूप में हुई है। जो आंदर नगर निगम चुनाव में चेयरमैन पद के उम्मीदवार हैं। घटना जिले के आंदर थाना क्षेत्र की है। वारदात के बाद लोगों ने आनन-फानन में प्रत्याशी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। बिहार में बुधवार को 23 जिलों में नगर निकाय चुनाव की दूसरे और अंतिम चरण का कुल 68 नगरपालिका का मतदान शुरू हो गया है। इनमें पटना समेत कुल 17 नगर निगम, दो नगर परिषद तथा 49 नगर पंचायत में मतदान होगा। सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। वहीं गया जिले के डोभी ,फतेहपुर नगर पंचायत में अपराहन 3:00 बजे तक ही मतदान होगा।

About Post Author

You may have missed