मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

दिल्ली।भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार देशभर के लगभग 27 राज्यों के तीन दर्जन शहरों में भारी बारिश का अनुमान बताया गया है।भारतीय मौसम विभाग का रिपोर्ट के अनुसार उत्तर भारत,पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और पश्चिमी भारत में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आंध्र प्रदेश समेत उत्तरी तटीय इलाके, छत्तीसगढ़,कोंकण-गोवा,पूर्वी राजस्थान समेत मध्यप्रदेश में मानसून के कहर बनकर टूटने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल,महाराष्ट्र के कुछ इलाके,कर्नाटक समेत असम, मेघालय,सिक्किम,मणिपुर आदि पूर्वोत्तर राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।झारखंड,उत्तर प्रदेश, हरियाणा,पंजाब,उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश,दक्षिणी बिहार एवं दक्षिणी गुजरात जैसे राज्यों के अधिकांश शहरों में मानसून सामान्य बना रहेगा।मगर कमोबेश बारिश जारी रहेगी। ऐसी स्थिति में बिहार के बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में बाढ़ के कहर को बढ़ने के आसार बताया जाते हैं।लगातार बारिश होने की वजह से नदियों में जलस्तर की कमी ना होने के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से पानी का निकास नहीं हो पा रहा है।ऐसे में मानसून के और ठाणे के संभावना से चिंतित होना स्वभाविक है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसके मद्देनजर बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता बताई गई है।

About Post Author

You may have missed