December 5, 2025

PATNA : दानापुर स्टेशन की लॉन्ड्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

पटना। राजधानी पटना में दानापुर स्टेशन के आरआरआइ भवन के पीछे मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री में 300 किलो क्षमता वाले ब्यॉलर के बर्नर में तकनीकी खराबी के कारण आग लग गयी। इससे रेलकर्मियों में अफरातफरी मच गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिस कारण से रेल्वे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद वहां मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों, आरपीएफ व जीआरपी को दी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की टीम दो छोटी व दो बड़ी गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। अग्निशमन दस्ते ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच लॉन्ड्री में रखे लाखों रुपये के कंबल, चादर व तौलिया जल कर राख हो गया।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
हालांकि किसी भी कर्मी को शारीरिक रूप से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इधर दानापुर रेल मंडल के पीआरओ पृथ्वीराज ने बताया कि इससे दानापुर रेल मंडल की ट्रेनों में यात्रियों को उपलब्ध कराये जानेवाले कंबल, चादर आदि पर इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ट्रेनों में यात्रियों को कंबल, चादर आदि की सुविधा मिलेगी। पीआरओ ने बताया कि ब्यॉलर के बर्नर में तकनीकी खराबी के कारण आग लगी। दानापुर कंट्रोल की ओर से तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दिये जाने पर दोपहर 1।20 से 1।38 के बीच फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी एवं कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर दोपहर 1।43 बजे आग पर काबू पा लिया जिसके बाद लोगों को राहत मिली। प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण ब्यॉलर के बर्नर में तकनीकी खराबी बतायी गयी है। मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। कितने की क्षति हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है।

You may have missed