भागलपुर में बर्ड फ्लू से भारी संख्या में मुर्गियों की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। बरारी में भारी संख्या में मुर्गियों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए एहतियात के तौर पर बरारी के एक किलोमीटर के इलाके को संक्रमित जोन घोषित किया गया है। बरारी स्थित क्षेत्रीय कुक्कुट क्षेत्र के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। बरारी में मुर्गियों में बड़ी संख्या में हुई मौत के बाद नमूने की जांच राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल से कराई गई थी। संस्थान के निदेशक की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है। मुर्गियों में बर्ड फ्लू (एच5 एन1) की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और प्रभावित इलाके के 10 किलोमीटर के एरिया के पॉल्ट्री फार्म को बंद करने के साथ ही मांस की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। संक्रमित क्षेत्र में मुर्गियों की किलिंग की जाएगी और अंडों को भी नष्ट किया जाएगा। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया है कि बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद एहतियात के तौर पर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। संक्रमित क्षेत्र के एक किलोमीटर के बाद 9 किलोमीटर की इलाके में मुर्गियों, बत्तख और अन्य पक्षियों की गिनती के लिए टीम का गठन किया गया है।डीएम ने बताया कि पक्षियों को मारने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है जो नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 27, 28 और 29 में पक्षियों को मारने का काम करेगी।

About Post Author

You may have missed