January 8, 2026

PATNA : खगौल में महाशिवरात्रि पर धर्म प्रेमी संघ की ओर से मरवा आयोजन

पटना। महाशिवरात्रि के अवसर पर धर्म प्रेमी संग खगौल की ओर से स्थानीय राम लखन लाल ठाकुरबाड़ी मंदिर लाल चौक में भगवान शिव-पार्वती की शादी को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। शुक्रवार को 5 लोगों ने मिलकर, शिव-पार्वती विवाह के लिए भव्य मरवा का निर्माण किया है। वही इस मौके पर महिलाओं ने विवाह गीत गाते हुए नजर आईl वहीं प्रसाद के रूप मे दाल-पूरी, खीर, चावल-दाल, सब्जी आदि का वितरण भी किया गया। वही धर्म प्रेमी संग के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ बिट्टू और व्यवस्थापक चंदू प्रिंस ने बताया कि लाल चौक स्थित ठाकुर बारी मंदिर से शनिवार को बैंड बाजे व नगारे की धुन पर भगवान शिव की भव्य बारात निकलेगी l जिसमें अनेक झांकी का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन मे भरत पोद्दार, कुमार प्रकाश उर्फ मुन्ना, अमित मेहता,  मुकेश कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार जुड़वा,शंभू मेहता राजनाथ राय,  मुकेश कुमार शंकर कुमार, पवन कुमार, गोपी कुमार नागवंशी, नवीन कुमार, प्रसून कुमार, अजय कुमार सिन्हा, सरवन कुमार आदि महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं।

You may have missed