पालीगंज के लाल हुए लद्धाख में शहीद, इलाके में छाई उदासी

पटना। भारतीय सेना में कार्यरत अनुमंडल सह प्रखंड क्षेत्र के ख़िरीमोड थाना अंतर्गत ख़िरीमोड गांव के लाल काश्मीर के लद्धाख में शहीद हो गया। जिसकी सूचना बुधवार को आते ही उनके पैतृक गांव व आसपास के इलाके में मायूसी छा गयी। मिली जानकारी के अनुसार, पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल सह प्रखंड क्षेत्र के ख़िरीमोड थाना अंतर्गत ख़िरीमोड गांव निवासी विद्यानन्द सिंह के पुत्र मनोज कुमार भारतीय सेना में कार्यरत थे। जो काश्मीर के लद्धाख में सिमा पर तैनात थे। जिन्हें शहीद हो जाने की सूचना बुधवार को उनके पैतृक गांव पहुंची। इस तरह की दुखद सूचना फैलते ही गांव व आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी। वही, इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही, बुधवार की शाम तक शव उनके पैतृक गांव नही पहुंची है। लेकिन उनकी अंतिम दर्शन को लेकर ग्रामीण बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बताया जा रहा है कि शहीद मनोज कुमार के पिता एक मध्यमवर्गीय किसान है। वही मनोज कुमार 4 भाइयो में सबसे बड़े थे। जिन्हें भारतीय सेना में योगदान देते ही घर की आर्थिक स्थिति में सुधार हुई थी। साथ ही उनकी शादी भी हो चुकी थी। उनके दो छोटे बच्चियां भी है जिसकी आयु लगभग 4 वर्ष व 2 वर्ष है। वही इस तरह भरे पूरे परिवार की परवरिश करनेवाले पुत्र के चले जाने से उनके पिता काफी चिंतित है।

About Post Author

You may have missed