मसौढी : होमगार्ड भर्ती में धांधली का आरोप, अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, CCTV फुटेज जांच करने की मांग

पटना। राजधानी पटना में होमगार्ड अभ्यर्थियों ने बहाली में धांधली को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया है। मसौढ़ी अनुमंडल में होमगार्ड अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। वही इस दौरान उन्होंने साल 2023 में हुए होमगार्ड बहाली में धांधली का आरोप लगाया व फिर से बहाली करने की मांग की। इतना ही नहीं मांग नहीं पूरी होने पर अभ्यर्थियों ने चुनाव में बिहार सरकार को सबक सिखाने की चुनौती भी दी है। बता दे की तकरीबन 100 से अधिक होमगार्ड अभ्यर्थियों का लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। मसौढ़ी से लेकर जिलाधिकारी के आवास तक होमगार्ड अभ्यर्थियों ने इसका विरोध जाताया है। होमगार्ड अभ्यर्थियों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि 1600 मीटर के लिए दौड़ निर्धारित थी, जिसमें 6 मिनट देने के बजाए 5 मिनट 45 सेकंड ही दिया गया था। उसके बाद हम सब की छटनी कर दी गई। वही इस मामले को लेकर अभ्यर्थी लगातार डीएम से लेकर मुख्य सचिव तक आवेदन देकर फिर से बहाली करने की मांग कर रहे हैं। वहीं डीएम से मिलकर CCTV फुटेज के आधार पर जांच करने की भी मांग की है। वही अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग की तरफ से अगर मामले में कोई सुनवाई नहीं की गई, तो वे सीएम नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर गुजारिश करेंगे। लेकिन इसके बावजूद अगर सरकार का उदासीन रवैया सामने आता है, तो आने वाले चुनाव में वैसे लोगों को दरकिनार किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed