शिक्षा को हथियार बनाकर ही अल्पसंख्यक समाज का उत्थान संभव : प्रो. इलैया

फुलवारी शरीफ, (अजीत)। कोई भी समाज उस समय तक तरक्की नहीं कर सकता, जब तक समाज के नौजवान शिक्षित होकर आगे नहीं आएंगे। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो समाज को सही ढंग से इंपावरमेंट देकर अधिकारों के प्रति जागरूक कर सकता है। यह विचार गुरुवार देर शाम राजधानी पटना के पॉश कॉलोनी हारून नगर सेक्टर 2 में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध चिंतक व लेखक प्रो. कांचा इलैया शेफर्ड ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा अल्पसंख्यकों को आम नागरिकों के अतिरिक्त कुछ अन्य अधिकार भी दिए गए हैं, जो कि उनको समाज की मुख्यधारा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। प्रो. इलैया ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना बेहद जरूरी है। आज तकनीक का युग है, ऐसे में तकनीकी शिक्षा को हासिल करके ही अल्पसंख्यक और वंचित समाज के लोग अपना भविष्य संवार सकते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर, हम के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्रा, प्रो. दिलीप पाल, विजय चौधरी, प्रो. रामस्वरूप भगत, डॉ. विनोद पाल, कमल पाल, इंजीनियर संजय पाल समेत अन्य शामिल रहे।

About Post Author

You may have missed