December 3, 2023

बेगूसराय में बड़ा हादसा टला : चलती बाइक में लगी आग, सूझबूझ का परिचय देते हुए बाइक चालक ने बीवी व बच्ची की बचाई जान

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है। जहां बीच सड़क पर चलती बाइक में अचानक एक बाइक में आग लग गई। वही आग लगते ही बाइक चला रहा युवक अपने जान बचाकर नीचे उतर गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बता दे की बाइक पर एक महिला और बच्ची भी बैठी थी। किसी तरह बाइक सवार युवक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपना व बच्ची और पत्नी की जान को भी बचा लिया। वही इस दौरान बाइक धूं-धूंकर जल गया। दरअसल, यह पूरी घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर ओवर ब्रिज की है। मिली जानकारी के अनुसार, वीरपुर निवासी धीरज कुमार अपनी बच्ची को डॉक्टर के यहां से दिखाकर बाइक अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। तभी अचानक बाइक आग लग गई। जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक आग पूरी तरह से बाइक को अपनी चपेट में ले चुका था। बाइक में आग लगते ही युवक किसी तरह अपनी बाइक को रोक कर अपनी बच्ची और पत्नी को उतार कर जान बचाई। वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मी को टीम को दी। वही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

About Post Author

You may have missed