खगड़िया में दुर्गा पूजा के दौरान बड़ा हादसा : तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 लोगों की गई जान, 7 हुए घायल

खगड़िया, बिहार । बिहार के खगड़िया में दुर्गा के मेले दौरान के एक बड़े सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ आई हैं। जानकारी के अनुसार, एक भीषण रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इस हादसे में सात लोग बुरी तरह जख्मी होने की भी खबर हैं। बताया जा रहा हैं कि ये सभी लोग दुर्गा पूजा का मेला देखकर ऑटो से घर लौट रहे थे तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमे चार लोगों की मौत हो गई। बता दे कि मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना इलाके की है। हरि नगर टोला में देर रात NH-31 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान गोछारी गांव के रहने वाले मुकेश कुमार की पत्नी सुधा देवी (42), पंकज कुमार के बेटे अनिकेत कुमार (17) और गौतम कुमार के बेटे दर्शित कुमार (2) के रूप में की गई है। ये सभी स्व. सत्यनारायण चौरसिया के परिवार के सदस्य हैं।
इसके साथ साथ हादसे में घायलों की पहचान घायलों में पंकज कुमार के 19 साल के पुत्र निशांत कुमार, स्व. सत्यनारायण प्रसाद के 40 साल के पुत्र गौतम कुमार, गौतम कुमार की 35 साल की पत्नी भारती कुमारी, गौतम कुमार की पुत्री रिमी कुमारी, पंकज कुमार की 40 साल की पत्नी पुष्पलता कुमारी, मुकेश कुमार की पुत्री शाक्षी कुमारी और बालेश्वर मुनी के पुत्र अशोक मुनी के रूप में की गई है। बता दे कि एक आटो पर सवार होकर गौछारी और खटहा के ये सभी लोग महेशखूंट से दुर्गा पूजा मेला देखकर घर लौट रहे थे तभी देर रात करीब 11.30 बजे पश्चिम की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।