PATNA : फुलवारीशरीफ में मैजिक ने मजदूर को रौंदा, मौके पर गई जान

  • बच्चों से भरी मैजिक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, बाल-बाल बचे एक दर्जन बच्चे

पटना। राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ स्थित धुपारचक गांव में बुधवार की दोपहर बच्चों से भरी एक मैजिक गाड़ी ने सड़क पार कर रहे मजदूर को कुचल डाला। इस हादसे में मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस बीच मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बच गया और एक ताड़ के पेड़ से जाकर टकरा गई। इससे स्कूल के मैजिक वाहन में सवार लगभग एक दर्जन बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने किसी तरह स्कूल के मैजिक वाहन का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। घटना के बाद मैजिक वाहन का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। फुलवारी शरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मजदूर की मौत पर मुआवजा स्वरूप रुपये 20000 का चेक प्रदान किया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गौनपूरा गांव के एक विद्यालय का मैजिक वाहन बच्चों को स्कूल से लेकर वापस लौट रहा था। गांव के ही एक समाजसेवी ने बताया कि मैजिक वाहन का ड्राइवर कोई नवसीख लड़का था। इस बीच जैसे ही मैजिक वाहन धुपार चक गांव के नजदीक पहुंचा वहां सड़क पार कर रहे मजदूर अशोक राय को कुचलते हुए तेजी से भागने का प्रयास किया। तेजी से भागने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हो गया और एक पेड़ से जा टकराई और फिर ताड़ के पेड़ में गाड़ी अटक गया। मैजिक गाड़ी में स्कूल के लगभग 1 दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे। घटना के बाद बच्चे गाड़ी के अंदर ही चीखने चिल्लाने लगे। मैजिक गाड़ी का शीशा तोड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। मजदूर अशोक राय की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई।

About Post Author

You may have missed