माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम आज, आयोग की वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट 

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से शनिवार को मिडिल स्कूल के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इससे पहले आयोग के तरफ से हाई स्कूल और प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। के बाद अब आज आयोग मिडिल स्कूल के शिक्षकों का रिजल्ट जारी करेगा। इसको लेकर मिडिल स्कूल में टीचर बनने का सपना देखने वाले स्टूंडेट में काफी उत्साह का माहौल है। माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट बीपीएससी शनिवार को जारी करेगा। इसके साथ ही उच्च माध्यमिक के बचे 17 विषयों का रिजल्ट भी शनिवार को आयेगा। बीपीएससी के एक अधिकारी ने बताया कि 67वीं परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी करेगा। शिक्षकों का रिजल्ट निकालने से साइट के क्रैश करने की आशंका थी। लिहाजा अब माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के सभी विषयों का रिजल्ट और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के बचे 17 विषयों का रिजल्ट शनिवार को प्रकाशित किया जायेगा। इसके बाद 02 नवंबर को इन नए बहाल टीचरों को भी बहाली पत्र लेकर तीन नवंबर से अपने जिले में सेवा के लिए भेज दिया जाएगा। बिहार लोक सेवा आयोग ने कक्षा 1-5वीं के दो विषयों उर्दू और जनरल विषय के साथ कक्षा 11वीं से 12वीं के 22 अन्य विषयों के लिए स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग 17 अक्टूबर से बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर रहा है, जो लगातार जारी है। आयोग ने उच्च माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल टीचर के इन परिणामों के साथ जिलेवार आवंटन सूची की भी घोषणा की है। इसके साथ ही शिक्षकों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

About Post Author

You may have missed